·
दो दिवसीय वसंत महोत्सव इस राज्य के मानस नेशनल पार्क में शुरू हुआ है - असम
·
गृह मंत्री ने नए एनएसजी परिसर का इस शहर में उद्घाटन किया है – हैदराबाद
·
पूर्वोत्तर के लिए नवगठित नीति फोरम की पहली बैठक 10 अप्रैल 2018 को यहाँ हुयी है - अगरतला
·
इस तारीख से 5 राज्यों (आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश) में राज्य की सीमा के भीतर सामान की आवाजाही के लिए ई-वे बिल प्रणाली की शुरूआत होगी - 15 अप्रैल, 2018
·
एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आठवां क्षेत्रीय 3-आर फोरम इस राज्य के इंदौर में आयोजित किया गया था - मध्य प्रदेश
·
इस राज्य में जनजातीय कल्याण के लिए 'क्वेस्ट' पहल की शुरूआत की गयी - महाराष्ट्र
·
एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया से यह एयरलाइन बाहर हो गया है - जेट एयरवेज
·
भुपेंद्र सिंह चुडासमा की अध्यक्षता में इस विषय को आसान बनाने के तरीकों का सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया है - गणित
·
इस राज्य में एकीकृत रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन कॉम्प्लेक्स रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (आरआरपीसीएल) को संयुक्त रूप से विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय कंसोर्टियम और सऊदी अरामको ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए - महाराष्ट्र
·
इंडेक्स ऑफ़ इकोनॉमिक फ्रीडम में भारत का यह स्थान है - 130वां
·
प्रधानमंत्री ने इस शहर ने डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया है - नयी दिल्ली
·
एआईआईबी ने इतनी धनराशि का निवेश करके भारत में ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार करने का निर्णय लिया है - 140 मिलियन डॉलर
·
एशिया और प्रशांत के आठवें 3-आर क्षेत्रीय मंच का इस शहर में आयोजन किया गया था - इंदौर
·
यह शहर हथियारों और सैन्य उपकरणों की द्विवार्षिक प्रदर्शनी "डेफएक्सपो इंडिया-2018" का आयोजन कर रहा है – चेन्नई
· 8वें थियेटर ओलंपिक का समापन इस शहर में हुआ है - मुंबई
· कौशल विकास निदेशालय (डीएसडी) के माध्यम से पीएमकेवीवाई के राज्य घटक को कार्यान्वित करने वाला उत्तर पूर्व का पहला राज्य - त्रिपुरा
· इस राज्य की सरकार ने बंगाली सिनेमा के 100 साल पूरा होने पर समारोह के आयोजन के लिए समिति बनाई है – बंगाल
·
प्रधानमंत्री मोदी इस स्थान पर आयुष्मान भारत के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करेंगे - बीजापुर
·
इंडियन मोबाइल कांग्रेस का दूसरा संस्करण इस शहर में आयोजित किया जायेगा - नई दिल्ली
·
दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क इस राज्य में निर्मित किया जायेगा - गुजरात (धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र)
·
भारत-रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर की 127वीं जयंती के दिन यह पुस्तक रिलीज की गयी - ‘डॉ. बाबा साहब आंबेडकर: व्यक्ति नहीं, संकल्प’
·
इस राज्य के आरा जिले के महुली गांव में सोलर स्टडी लैम्प्स के लिए असेंबली और वितरण केंद्र का उद्घाटन किया गया - बिहार
·
इस राज्य की सरकार जमीनी स्तर पर बाल संरक्षण समितियों की स्थापना करेगी - पश्चिम बंगाल
·
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी यहाँ पर 16 अप्रैल 2018 को भारत एक्सपो सेंटर और मार्ट में होम एक्सपो इंडिया 2018 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगीं - ग्रेटर नोएडा
·
केंद्र ने फेम-इंडिया स्कीम के चरण -1 को इतने महीने का विस्तार दिया है - 6
·
एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक इस राज्य में रह रहे करीब 88% लोगों के शरीर में विटामीन D की कमी है – दिल्ली
बैंकिंग
·
एनपीए समस्या से ग्रसित सार्वजनिक क्षेत्र के इतने बैंक आरबीआई की निगरानी में आये हैं - 11
·
एनपीए की जांच के लिए बैंकों को केंद्रीय बैंक के पीसीए ढांचे के तहत लाया गया है, यहां पीसीए का अर्थ है - प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन
·
वह ड्यूश (Deutsche) बैंक के नए सीईओ के रूप में चुने गए हैं - क्रिस्चियन सेविंग
·
इस बैंक ने 225 करोड़ पाउंड कैपिटल के साथ यूके की सहायक कंपनी की शुरुआत की है - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
·
इस बैंक ने यूरोनेट इंडिया के साथ भागीदारी की है ताकि बैंक के मूल भुगतान के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण किया जा सके - यस बैंक
·
एनईआरएल के लिए यह बैंक रिपॉजिटरी सहभागी होंगे - आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक
·
इस बैंक ने भारतीय सेना के साथ रक्षा वेतन पैकेज से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - एक्सिस बैंक
·
इस बैंक ने विशेष कर राहत के तहत जीएसटी की प्रतिपूर्ति में देरी से निपटने के लिए राज्य के उद्योग को मदद करने के लिए 'ऐड-ऑन वर्किंग कैपिटल जीएसटी' नामक एक विशेष वित्तीय योजना शुरू की है - जम्मू और कश्मीर बैंक
·
यह बैंक नेपाल के अरुण III जल विद्युत परियोजना में कुल 80 अरब रुपये का निवेश करेगा - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
·
भारत की इस योजना के तहत कोई व्यक्ति एक वर्ष में ढाई लाख डॉलर तक विदेश भेज सकता है - उदारीकृत प्रेषण योजना (Liberalised Remittance
Scheme)
·
इस बैंक ने पूरे देश में 60 डिजिटल शाखाएं स्थापित की हैं, ताकि दस्तावेज़ों को प्रिंट, स्कैन और साझा करने के लिए ऑडियो-विज़ुअल अनुभव और क्षमता प्रदान की जा सके - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
·
इस बैंक ने अपने 124 वें स्थापना दिवस को चिन्हित करने के लिए पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट कार्ड और यूपीआई समाधान जैसे नए उत्पादों का शुभारंभ किया है - पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
·
इस वित्तीय संस्था ने बांग्लादेश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग का विस्तार करने हेतु 55 मिलियन डॉलर का अनुमोदन किया है - विश्व बैंक
अंतर्राष्ट्रीय
·
इस देश ने उत्तर कोरिया के लिए उन 32 वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनका ‘दोहरा उपयोग’ बड़े पैमाने पर विनाश करने वाले हथियारों के विकास में किया जाता है - चीन
·
इस देश में जल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन आयोजित होगा – नेपाल
·
तीसरा भारत-रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन इस स्थान पर आयोजित किया गया - तिरुविदांतई (दक्षिण चेन्नई)
·
इस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपतटीय तेल खोज के लिए नई मंज़ूरी ना देने का फैसला किया है - न्यूज़ीलैंड
·
इस देश ने स्टेम कोशिकाओं को विकसित करने के लिए एक नयी विधि विकसित की है – चीन
·
इस देश ने 16वें अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की है - भारत
·
भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए इस देश के साथ दो समझौते किए हैं - स्वाजीलैंड
·
इस देश ने याओगान-31 रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट का पहला समूह अंतरिक्ष में लॉन्च किया है – चीन
·
इस देश और वर्ल्ड एक्सपो 2020 ने 10 अप्रैल 2018 को प्रदर्शनी में मंडप लगाने के लिए भागीदारी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए – भारत
·
वैज्ञानिकों ने पहली बार अल्जाइमर का खतरा बढ़ाने वाले एक महत्वपूर्ण जीन की पहचान की है। यह जीन है - एपो ई4
·
यह देश दक्षिण एशिया में मानवाधिकार पर वर्ष 2018 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है – नेपाल
·
भारत और इस देश ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किये - जाम्बिया
·
इस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 11 अप्रैल 2018 को कहा कि उन्होंने सरकारी नौकरी में कोटा सिस्टम को खत्म करने का फैसला लिया है - बांग्लादेश
·
भारत और इस देश ने खनिज अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है – मोरक्को
·
अमेरिका ने जनराइलज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेन्सेस (जीएसपी) के लिए भारत, इंडोनेशिया के अतिरिक्त इस देश की पात्रता समीक्षा की घोषणा की - कजाखस्तान
·
इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को किसी सार्वजनिक पद पर रहने के लिए आजीवन अयोग्य घोषित किया - पाकिस्तान
व्यक्ति विशेष
·
यह आईसीएमआर के महानिदेशक बनाए गए - डॉ. बलराम भार्गव
·
बोआओ फोरम फॉर एशिया के नए अध्यक्ष के रूप में इन्हें चुना गया है - बान की मून
·
यह नासकॉम के नए चेयरमैन नियुक्त किये गए हैं - रिशद प्रेमजी
·
इन्होंने प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है - अनुपमा भटनागर
·
यह यूएवी निर्माण की तकनीक पर नजर रखने वाली टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे - जयंत सिन्हा
·
इन्होंने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है - श्री देवी
·
इस अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - विनोद खन्ना
·
इन आईपीएस अधिकारी को सीआईएसएफ का डीजी नियुक्त किया गया है - राजेश रंजन
·
इन्हें बैंक बोर्ड ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - भानु प्रताप शर्मा
· इक्वेटोरियल गिनी का दौरा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं - रामनाथ कोविंद
· यह बंगाली सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बने पैनल का नेतृत्व करेंगे - गौतम घोष
· इन्होंने वर्ष 2018-19 वर्ष के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया है - राकेश भारती मित्तल
· इन्हें स्वाजीलैंड के सर्वोच्च पुरस्कार ऑर्डर ऑफ लॉयन से सम्मानित किया गया है - राष्ट्रपति कोविंद
· संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन ने "जिम्मेदार पर्यटन" को बढ़ावा देने के लिए इन्हें दूत बनाया है - लियोनल मेसी
·
यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेता बन गए हैं - अनीस भानवाला
·
डॉ. बाबा साहब आंबेडकर: व्यक्ति नहीं, संकल्प’ पुस्तक के सम्पादक हैं - किशोर मकवाणा
·
यह विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए - वी एस कोकजे
·
इन्हें वर्ष 2017 के लिए शोरनेस्टीन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा - सिद्धार्थ वरदराजन
खेल
·
राष्ट्रमंडल खेल 2018 की पदकतालिका के शीर्ष पर यह देश है - ऑस्ट्रेलिया
·
इस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है - जीतू राय
·
इस देश ने सीडब्ल्यूजी में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा में बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीता है - भारत
·
टेनिस रैंकिग में शीर्ष 200 में पहुंचने वाली अब तक की तीसरी भारतीय महिला का नाम है - अंकिता रैना
·
महिलाओं के भारोत्तोलन में 69 किलोग्राम भार श्रेणी में इस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है - पूनम यादव
·
इन्होंने 10 अप्रैल को महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए कॉमनवेल्थ गेम्स रेकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया - हीना सिद्धू
·
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत से यहाँ स्थानांतरित हो गया है - यूएई
·
21वें राष्ट्रमंडल खेल में इन्होंने महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को हराकर गोल्ड मेडल जीता - श्रेयसी सिंह
·
यह दो भारतीय एथलीट "नो नीडल पॉलिसी" के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से निष्कासित किये गए - रेसवाकर केटी इरफान और ट्रिपल जंपर खिलाड़ी वी राकेश बाबू
·
यह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं - किदांबी श्रीकांत
·
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में इस महिला मुक्केबाज ने भारत को 18वां स्वर्ण दिलाया - एम सी मैरीकॉम
·
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में इस भारतीय खिलाड़ी ने टेबल टेनिस के महिला एकल के फाइनल में सिंगापुर की मियांग यू को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया - मनिका बत्रा
·
भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में इतने पदक जीते हैं - 66
·
भारत की इस महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी ने 14 अप्रैल 2018 को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है - मनिका बत्रा
सामान्य ज्ञान
·
हर साल विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है - 10 अप्रैल को
·
इक्वेटोरियल गिनी की राजधानी – मालाबो
·
एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय 3-आर फोरम को इस शहर में 2009 में लॉन्च किया गया था – टोक्यो
·
जाम्बिया की राजधानी है – लुसाका
· ये कोशिकाएं अन्य प्रकार की कोशिकाओं में बदलने की संभावना को बनाए रखते हुए स्वयं ही नवीनीकृत या मल्टीप्लाई हो सकती हैं - स्टेम कोशिकाएं
· अंतर्राष्ट्रीय रोमा दिवस इस तारीख को मनाया जाता है - 8 अप्रैल
·
यह सबसे बड़ा और सबसे पुराना अमेरिकी व्यापार वरीयता कार्यक्रम है। इस इस प्रकार विकसित किया गया है कि नामित लाभार्थी देशों से हजारों उत्पादों के लिए शुल्क-मुक्त प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके - जनराइलज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेन्सेस (जीएसपी)
·
यह पुरस्कार, भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, को कि किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है - दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
·
डॉ भीमराव आम्बेडकर का जन्म इस राज्य में हुआ था - मध्य प्रदेश
·
फेम-इंडिया स्कीम इस वर्ष में शुरू की गयी थी - 2015
·
फेम-इंडिया स्कीम इस मंत्रालय की एक योजना है - भारी उद्योग मंत्रालय
ConversionConversion EmoticonEmoticon