Current Affairs (26 April) 2018
नमस्कार दोस्तों आज हम ...26 अप्रैल 2018 में बने हुए करेंट अफेयर्स के कुछ most important प्रश्नों की बात करेंगे ,जो आपके आने वाले exam में बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे.
♦ कौन से राज्य में महान योध्दाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए "खोंगजोम दिवस अभी हाल ही में मनाया गया है?
a) असम
b) गुजरात
c) मणिपुर
d) केरल
Ans: C
♦ टेक महिंद्रा ने किस प्रदेश सरकार के सहयोग से देश का पहला “साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर" (APCSoc) स्थापित किया हैं?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) बिहार
Ans: C
♦भारत की तरफ से पहली बार 24 अप्रैल 2018 को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में किसने भाग लिया है?
a) निर्मला सीतारमण
b) नरेन्द्र मोदी
८) रामनाथ कोविंद
d) विपिन रावत
Ans: A
♦अपनी विरासत संरचनाओं को बचाने के लिए रेलवे ने किस राज्य को 113 वर्षीय "लॉर्ड कर्जन ब्रिज” को तोड़ने की बजाय इसके संरक्षण के लिए सौंपने का फैसला किया है?
a) झारखंड
b) गुजरात
c) उत्तर प्रदेश
d) प.बंगाल
Ans:C
♦केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 23 अप्रैल को नई दिल्ली, विज्ञान भवन में 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का उदघाटन करते हुए कौन सी किताब जारी की है?
a) Have a Rong Journey
b) Have a Safe Journey
c) Have a Rest Journey
d) Have a Fast Journey
Ans: B
♦जेल में बंद मिस्र के फोटो पत्रकार "महमद अब जैद” को कौन सी संस्था "विश्व प्रेस आजादी पुरस्कार से सम्मानित करेगा?
a) UNIDO
b) IMF
c) WHO
d) UNESCO
Ans: D
♦ कौन सा हाईकोर्ट “ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा शुरू करने के लिए दक्षिण भारत का पहला अदालत बन गया है?
a) Karnataka High Court
b) Odisha High Court
c) Madras High Court
d) Kerala High Court
Ans: c
♦ भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने मध्य प्रदेश में ग्रामीण कनेक्टिविटी परियोजना के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) 110 मिलियन डॉलर
b) 210 मिलियन डॉलर
c) 310 मिलियन डॉलर
d) 410 मिलियन डॉलर
Ans: B
♦प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस मख्यमंत्री के साथ जल्द ही राज्य के 2.86 लाख लोगों के घरों में किचन की सजावट का हिस्सा होंगे?
a) शिवराज सिंह चौहान
b) योगी आदित्यनाथ
c) विजय रूपाणी
d) नितीश कुमार
Ans: A
♦हाल ही में भारत का पहला शहर कौन बन गया है, जो दिन के दौरान 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलता है?
a) गोवा स्मार्ट सिटी
b) दीव स्मार्ट सिटी
c) निकोबार स्मार्ट सिटी
d) भुज स्मार्ट सिटी
Ans: B
Click Here to 25th April Current Affairs
ConversionConversion EmoticonEmoticon