दोस्तों नया साल अपने साथ ढेर EXAMS की न्यूज लेकर जाता है. सही मायने में साल शुरु होते ही परीक्षाओं का काउनडाउन शुरु हो जाता है. IAS से लेकर PCS तक, SSC से लेकर Railway के Notification जाने शुरु हो जाते हैं- ऐसै में उन प्रतियोगी छात्रो की धडकने बढ़ने लगती हैं जो सालभर तैयारी करते हैं क्योकि असल परीक्षा का वक्त जब शुरु होता है. ऐसे में अगर आपको सही मार्गदर्शन मिले तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है.आज हम आपके लिए वैज्ञानिक उपकरण (यंत्र) और उनका उपयोग हिंदी में प्रस्तुत कर रहे है |
वैज्ञानिक उपकरण (यंत्र) और उनका उपयोग हिंदी में
v ऑडियोमीटर - इस यंत्र द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन होता है।
v एनिमोमीटर - इसके द्वारा वायु की गति का मापन किया जाता है।
v आमीटर - विद्युत धारा को मापा जाता है।
v बैरोमीटर - वायुमण्डलीय दाब को मापने का यन्त्र है।
v क्रोनोमीटर - जलयानों में सही समय का पता लगाता है।
v क्रेस्कोग्राफ - पौधें की वृद्धि मापने का यन्त्र है।
v फैदोमीटर - समुद्र की गहरार्इ का मापक यंत्र।
v गाइगर मूलर काउण्टर - किसी रेडियोऐक्टिव स्रोत से निकलने वाले विकिरण (Radiation) की गणना की जाती है।
v हाइड्रोमीटर - द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यन्त्र है।
v हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल की आर्द्रता को मापने वाला यन्त्र है।
v लैक्टोमीटर - दूध की शुद्धता का मापन किया जाता है।
v मैनोमीटर - इससे गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है।
v पेरिस्कोप - मुख्यत: पनडुब्बी में प्रयुक्त होता है। इसकी सहायता से समुद्र की सतह का ऑकलन किया जाता है।
v पायरोमीटर -
उच्च ताप का मापन करता है।
v रेनगेज - वर्षा मापक यन्त्र है।
v सिस्मोग्राफ/सिस्मोमीटर - भूकम्प की तीव्रता मापन हेतु प्रयुक्त।
v स्फिग्मोमैनोमीटर - रक्त दाब का मापन किया जाता है।
v सोनार - समुद्र के अन्दर छिपे पदार्थों का पता लगाया जाता है।
v ट्रांसफार्मर - वोल्टेज को कम या अधिक किया जाता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon