Pratiyogita Darpan ( स्मरणीय तथ्य) Current Affairs May 2018
Hello Readers In this Post we are sharing you Pratiyogita Darpan ( स्मरणीय तथ्य) Current Affairs May 2018
स्मरणीय तथ्य
राष्ट्रीय
1. किस दक्षिण भारतीय क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबन्धन (NDA) से पृथक् होने की घोषणा मार्च 2018 में की है ?
- तेलुगूदेशम् पार्टी (TDP)
⇒आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगूदेशम् पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबन्धन (National Democratic Alliance) से पृथक होने की घोषणा मार्च 2018 में की तथा इसके दो मन्त्रियों ने मंत्रीपद से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद एनडीए के विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास भी किया.
2. किस प्रसिद्ध पंजाबी पॉप सिंगर को एक अदालत ने मानव तस्करी के एक मामले में दो वर्ष कारावास की सजा मार्च 2018 में सुनाई ?
- दलेर मेंहदी
⇒ प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी पर आरोप है कि 1998 व 1999 में अपने साथ कुछ व्यक्तियों को गैर कानुनी ढंग से कनाडा ले गए थे तथा उन्हें वहीं छोड़कर वापस आ गए थे, आरोप है कि इसके लिए दलेर मेहदी एवं इनके भाई ने पैसे लिए थे,
3. कर्नाटक राज्य की सरकार द्वारा किस समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का स्तर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव मार्च 2018 में भेजा गया है ? - लिंगायत
⇒ कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य में 15 जिलों में बहुतायत से निवास करने वाले लिंगायत समुदाय को हिन्दुओं से अलग मानते हुए, नए धार्मिक अल्पसंख्यक का स्तर प्रदान करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार की संस्तुति के लिए भेजा है, लिंगायत 12वीं शताब्दी के दार्शनिक बासवेश्वरा के दर्शन को मानते हैं, लिंगायतों की राज्य में जनसंख्या लगभग 17% है. ।
4. आन्ध्र प्रदेश में पहला पूर्णरूप से महिलाओं द्वारा संचालित कौनसा रेलवे स्टेशन मार्च 2018 में बनाया गया है ? - चन्द्रागिरि
⇒साउथ सेन्ट्रल रेलवे (SCR) द्वारा तिरुपति के पास स्थित एक छोटासा रेलवे स्टेशन मार्च 2018 से पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है, यह साउथ सेन्ट्रल रेलवे जोन एवं आन्ध्र प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित पहला रेलवे स्टेशन है.
5. भारत के किस राज्य ने अपना पृथक् झण्डा तैयार कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिए मार्च 2018 में भेजा है ? - कर्नाटक
= कर्नाटक राज्य की सरकार ने कर्नाटक राज्य के लिए एक झण्डा (Flag) तैयार किया है. झण्डे में ऊपर पीली बीच में सफेद तथा नीचे लाल पट्टी है और बीच में राज्य का चिह्न है, कर्नाटक ने इस झण्डे को विधिवत् मान्यता देने के लिए केन्द्र सरकार के पास मार्च 2018 में भेजा है, अभी तक केवल जम्मू-कश्मीर राज्य का ही मान्यता प्राप्त झण्डा है,
6. फोब्र्स पत्रिका द्वारा मार्च 2018 में जारी अरबपतियों की सूची में भारत में सर्वाधिक सम्पत्ति वाला व्यक्ति कौन है ? - मुकेश अम्बानी
⇒रिलायंस औद्योगिक घराने के मुकेश अम्बानी लगातार 11 वर्षों से भारत के सर्वाधिक धनी व्यक्ति फोर्स की सूची में बने हुए हैं। इस वर्ष दूसरे नम्बर पर अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी मित्तल तीसरे, शिव नाडर चौथे एवं दिलीप संघवी पाँचवें स्थान पर हैं. भारतीय महिलाओं में प्रथम स्थान पर सावित्री जिंदल, दूसरे स्थान पर किरण मजूमदार शाँ हैं ।
7. आईबीएसएफ (IBSF) स्नूकर टीम वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस राष्ट्र ने जीता ? - भारत
⇒ भारत की पंकज आडवाणी एवं मनन चन्द्रा की स्नूकर टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर दोहा (कतर) में मार्च 2018 में
आईबीएसएफ (International Billiards and Snooker Federation) का पहला स्नूकर टीम वल्र्ड कप जीत लिया. ।
8. भारत की किस महिला पहलवान ने बिश्केक (किर्गिस्तान) में सम्पन्न एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में मार्च 2018 में स्वर्ण पदक जीता ?- नवजोत कौर
⇒पंजाब की महिला पहलवान नवजोत कौर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. इन्होंने 65 किग्रा वर्ग में फाइनल में जापान की मिया इमाई को पराजित किया, नवजोत कौर इससे पूर्व 2011 में कांस्य व 2013 में रजत पदक एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में जीत चुकी हैं.
9. भारत के किस निशानेबाज ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता ?- शाहजर रिजवी ।
⇒ मेरठ के निशानेबाज शाहजर रिजवी ने मैक्सिको में गुआदलजारा में मार्च 2018 में आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
10. भारत की कौनसी महिला निशानेबाज विश्व कप निशानेबाजी में सबसे कम उम्र में एकल महिला वर्ग में स्वर्ण पदक एवं मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मार्च 2018 में हो गई ? - मनु भास्कर
⇒हरियाणा की 16 वर्षीय एवं 11वीं कक्षा की छात्रा मनु भास्कर ने इण्टरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) की मैक्सिको में आयोजित विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की एकल महिला एवं ओम प्रकाश मिथरवाला के साथ मिलकर मिश्रित टीम खिताब जीता.
11. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का 11वाँ आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट मार्च 2018 में किसने जीता ? - पंजाब मिनर्वा
⇒ 8 मार्च, 2018 को समाप्त 11वें आई लीग टूर्नामेंट की अंक तालिका में पंजाब मिनर्वा का शीर्ष स्थान रहा. दूसरे स्थान पर
नेरोका (NEROCA) एवं तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमशः मोहन बागान व ईस्ट बंगाल रहीं
12. त्रिपुरा में विधान सभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद मार्च 2018 में कौन मुख्यमंत्री बना? - बिप्लब देव
⇒ त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने 25 वर्षों से सत्तासीन माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को हराकर बहुमत प्राप्त किया. भाजपा के नेता बिप्लब देव ने 9 मार्च, 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
13.बीसीसीआई (BCCI) की 2017-18 की देवधर ट्रॉफी मार्च 2018 में किस टीम ने जीती ?- इण्डिया की टीम
⇒सीमित ओवरों की देवधर ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला 8 मार्च, 2018 को धर्मशाला में इण्डिया वी व कर्नाटक की टीम के मध्य हुआ, जिसमें इण्डिया की टीम विजेता रही. इण्डिया बी गत वर्ष भी इस ट्रॉफी की विजेता रही थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
1. रूस में मार्च 2018 में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न निर्वाचन में कौन पुनः राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ है ? - व्लादिमीर पुतिन
⇒रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Pufin) पुनः आगामी कार्यकाल के लिए मार्च 2018 में राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं, पुतिन को रिकॉर्ड 76-6 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. यह इनका चौथा कार्यकाल होगा. इससे पूर्व 2000, 2004 व 2012 में राष्ट्रपति का चुनाव वह जीते थे. ।
2. 21वें राष्ट्रमण्डल खेल अप्रैल 2018 में आस्ट्रेलिया में कहाँ आयोजित हो रहे हैं ?- गोल्डकोस्ट (क्वींसलैण्ड)
⇒ 21वें राष्ट्रमण्डल (Connonwealth) खेल आस्ट्रेलिया में गोल्डकोस्ट में अप्रैल 2018 में आयोजित हो रहे हैं. इसका मोटो ‘शेयर द ड्रीम' है. इसमें 19 खेलों में 71 राष्ट्र भाग ले रहे हैं. इसका मस्कट बोरोवी' (Borobi) है.
3. भारत के पड़ोसी राष्ट्र चीन में कौन पुनः प्रधानमंत्री मार्च 2018 में निर्वाचित हुआ है ? - ली. केकियांग (Li. Keqiang)
⇒चीन के प्रधानमंत्री ली, केकियांग को ही पुनः आगामी कार्यकाल के लिए वहीं की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC), ने मार्च 2018 में प्रधानमंत्री निर्वाचित किया है.
4. किस राष्ट्र में जून 2014 में लापता 39 भारतीय कामगारों के मारे जाने की पुष्टि मार्च 2018 में की गई ? - इराक
⇒ इराक के मोसुल नगर में 40 भारतीय जुन 2014 में कार्य करने के लिए गए थे, उसी समय मोसुल पर आईएसआईएस (ISIS) का कब्जा हो गया तथा 40 भारतीयों के गायब होने की खबर मिली. एक भारतीय किसी प्रकार वापस भारत आ गया 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि भारत सरकार ने मार्च 2018 में की है,
5. अमरीका की वाणिज्यिक पत्रिका फोर्स (Forbes) द्वारा 7 मार्च, 2018 को जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में प्रथम स्थान किसका है ?
- जेफ बेजोस
⇒ ऑनलाइन शॉपिंग रिटेलर कम्पनी अमेजॉन (Anacon) के संस्थापक एवं प्रमुख अमरीका के जेफ बेजोस को फोब्र्स पत्रिका ने मार्च 2008 में जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में प्रथम स्थान प्रदान किया है. अभी तक अनेक वर्षों तक माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ही प्रथम स्थान पर बने हुए थे।
6. मार्च 2018 में लॉस एंजिल्स में प्रदान किए गए 90वें ऑस्कर पुरस्कारों (एकेडमी पुरस्कार) में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया ?- द शेप ऑफ वाटर
⇒गुइलेर्मो डेल टोरो द्वारा निर्देशित अमरीकन फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गुइलेर्मो डेल टोरो को, बेस्ट ऑरिजनल स्कोर एवं बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के पुरस्कार भी प्राप्त हुए. 'द शेप ऑफ वाटर' सर्वाधिक 13 पुरस्कारों के लिए नामित थी.
7. किस ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी का 76 वर्ष की आयु में 14 मार्च, 2018 को निधन हो गया ? - स्टीफन हॉकिंग
⇒ 'ए बीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' पुस्तक के रचयिता प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग, जोकि मोटर न्यूरॉन (Motor Neurone) की बीमारी के कारण लकवाग्रस्त हो गए थे, का निधन मार्च 2018 में हो गया.
8. अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन (International Solar Alliance) का पहला शिखर सम्मेलन 11 मार्च, 2018 को कहाँ सम्पन्न हुआ ? - नई दिल्ली इंटरनेशनल सोलर एलाइंस (ISA) का शिखर सम्मेलन
⇒ मार्च को नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ. इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमेन्युएल मैक्राँ ने किया सम्मेलन में 2 राष्ट्रों के शासनाध्यक्ष, 6 देशों के उपराष्ट्रपति एवं 19 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
9. बहुराष्ट्रीय नौसैनिक संयुक्ताभ्यास किस नाम से भारत में मार्च 2018 में सम्पन्न हुआ ? - मिलन
⇒ नौ देशों आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, भारत, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, श्रीलंका व थाइलैण्ड की नौसेनाओं एवं 7 देशों के प्रतिनिधिमण्डल बहुराष्ट्रीय आठ दिवसीय नौसैनिक संयुक्ताभ्यास 'मिलन' में सम्मिलित हुए. इसका आयोजन भारत में अण्डमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर में सम्पन्न हुआ.
10. अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF) की 17वीं विश्व इनडोर एथलेक्टिस चैम्पियनशिप का आयोजन मार्च 2018 में कहाँ सम्पन्न हुआ ?- ब्रिटेन (बर्मिघम)
⇒ इस प्रतियोगिता में अमरीका ने 6 स्वर्ण, 10 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान इथियोपियाका रहा. इथियोपिया की धाविका गॅजेबे डिबाबा (Genzebe Dibaba) ने दो स्पर्धाओं (1500 व 3000 मीटर) में स्वर्ण पदक जीता.
11, मलेशिया में मार्च 2018 में आयोजित सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट किसने जीता ? - आस्ट्रेलिया मलेशिया (इपोह) में ⇒सम्पन्न सुल्तान अजलनशाह कप हॉकी टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ने जीता. इंगलैण्ड व अर्जेन्टीना का क्रमशः दुसरा व तीसरा स्थान रहा. मलेशिया का चौथा और भारत का पाँचवाँ स्थान रहा. अन्तिम छठे स्थान पर आयरलैण्ड रहा.
12. भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में किस महिला को पुनः राष्ट्रपति पद पर मार्च 2018 में निर्वाचित किया गया ? - विद्या देवी भंडारी
⇒नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी 2015 में प्रथम बार तथा मार्च 2018 में वह पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं. वामपंथी दलों द्वारा समर्थित बिद्या देवी भंडारी ने विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस की कुमारी लक्ष्मी राय को पराजित किया,
ConversionConversion EmoticonEmoticon