Friends आज जो Notes हम आप सभी छात्रों के लिए शेयर कर रहे हैं वह “Railway ALP/Group-D Reasoning Practice Set ” की है | दोस्तों यह नोट्स आप सभी के प्रतियोगी Railway ALP/Group-D 2018 परीक्षाओं में तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है| जो छात्र-छात्राएं Railway ALP/Group-D 2018 परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन सभी Students के लिए हमारे द्वारा शेयर किया जा रहा यह Notes बहुत ही Helpful है|
REASONING
निर्देश (1–10): दिए गये विकल्पों से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए
1.
आंख : झपकना : : ह्रदय : ?
(a) हिलना
(b)
धड़कना
(c) पम्प करना (d) कांपना
Answer: B
Explanation:
2.
42 : 56 : : 110 : ?
(a) 132 (b)
136
(c) 140 (d) 18
Answer: A
Explanation:
42 = (7)2 - 7, 56 = (8)2 –
8
इसीप्रकार से, 110 = (11)2 – 11 and (12)2 –
12 = 132.
3.
ग्लोव : बॉल :: ?
(a) शर्ट:कोट (b)
हेलमेट :दुर्घटना
(c) मोज़े :पैर (d)
बल्ला : क्रिकेट
Answer: B
Explanation:
4.
? : DURXQG :
: POLICE : SROLFH
(a) ARMOUR (b)
AROUND
(c) GROUND (d)
SHOULD
Answer: B
Explanation:
दूसरे समूह के अनुरूपी अक्षर को प्राप्त करने के लिए पहले समूह का प्रत्येक अक्षर तीन कदम आगे बढ़ेंगे।
5.
EIGHTY :
GIEYTH : : OUTPUT : ?
(a) TUOTUP (b) TUOUTP
(c) UTOPTU (d) UOTUPT
Answer: A
Explanation:
दूसरा समूह प्राप्त करने के पहले समूह के पहेल तीन अक्षर और बाद के तीन अक्षर अलाग अलग उलट दिए गए
6.
123 : 14 :: 345 : ?
(a) 50
(b) 60
(c) 35 (d)
28
Answer: A
Explanation:
14, अंक 123 के वर्ग का योग है।
7.
678: U: : 456 : ?
(a) P (b)
O
(c) Q (d) R
Answer: B
Explanation:
687=6+7+8=21 अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में U की स्थिति है। इसी प्रकार से, 456=4+5+6=15 अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में O की स्थिति है।
8.
CALL : ACLL : : COOL : ?
(a) LOOC (b) LCOO
(c) OOLC (d) OCLO
Answer: D
Explanation:
COOL में, पहले दो अक्षर आपस में बदल कर और अंतिम दो अक्षर आपस में बदल कर OCLL प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से, COOL, OCLO के रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है।
9.
पंजाब : चंडीगढ़ : : आसाम : ?
(a) दिसपुर (b)
गुवाहाटी
(c) शिलोंग (d)
इम्फाल
Answer: A
Explanation:
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ है। इसी तरह, असम की राजधानी दिसपुर है।
10. 12 : 5 :: 14: ?
(a) 7 (b)
8
(c) 9 (d)
6
Answer: D
Explanation:
5=12÷2-1। इसी तरह, 14÷2-1 = 6.
निर्देश (11-20): दिए गये विकल्पों में से असंगत शब्द /संख्या /अक्षरों का पता लगाईयेA
11.
(a) मेढक (b)खरगोश
(c) शेर (d)
कुत्ता
Answer: A
Explanation:
(a) के अतिरिक्त, सभी जानवरों को जमीन पर रहते हैं, जबकि मेंढक पानी और जमीन दोनों में रहते है।
12.
(a)शुक्र (b)
बुध
(c) मंगल (d)
चाँद
Answer: D
Explanation:
(d) के अतिरिक्त, सभी ग्रह हैं। चंद्रमा एक उपग्रह है।
13.
(a) NR (b)
SW
(c) HK (d)
PT
Answer: C
Explanation:
(c) के अतिरिक्त, अन्य सभी में दिए गए दो अक्षरों के बीच 3 अक्षरों की दूरी है।
14.
(a) 600 (b)
216
(c) 1296 (d)
36
Answer: A
Explanation:
(a) के अतिरिक्त, सभी संख्याएँ 6 की घाटी कोई प्राकृतिक संख्या के रूप में दर्शाती जा सकती हैं
15.
(a) बहादुर (b) निडर
(c) निर्भीक (d)
जिद्दी
Answer: D
Explanation:
(d) के अतिरिक्त, सभी बहादुर का पर्यायवाची शब्द हैं। डरपोक बहादुर का विलोम है।
16. (a) 206 (b)125 (c) 27
(d)
8
Answer: A
Explanation:
अन्य सभी पूर्ण घन हैं।
17.
(a) 66-56 (b)
101-90
(c) 41-30 (d)
33-22
Answer: A
Explanation:
विकल्प में (a) 66 – 56 = 10
विकल्प में (b) 101 – 90 = 11
विकल्प में(c) 41 – 30 = 11
विकल्प में(d) 33 – 22 = 11
18.
(a) cM+k - छोटी (b)
काला - सफ़ेद
(c) flj - Vksih (d)
मित्र - दुश्मन
Answer: C
Explanation:
अन्य सभी विपरीत हैं।
19.
(a) 20 (b)
35
(c) 40 (d)
60
Answer: B
Explanation:
‘b’के अतिरिक्त सभी 10 के विभाज्य हैं।
20.
(a) किलोग्राम (b) टन
(c) मिलीग्राम (d)
वजन
Answer: D
Explanation:
‘d’ के अतिरिक्त सभीवजन की इकाई हैं।
निर्देश (21-24): दिए गये विकल्पों में से लुप्त संख्या /अक्षर चुनिए
21.
5, 11, 23,
47, 95, ?
(a) 123 (b)
189
(c) 179 (d)
191
Answer: D
Explanation:
11=2×5+1; 23=2×11+1; 47=2×23+1; and so on.
22.
XCQ, THN, PMK,
?
(a) OQI (b)
LRH
(c) MQH (d)
NRD
Answer: B
Explanation:
दिए गए समूह में, पहले अक्षर के बीच में 3
पदों की दूरी थी, दुसरे अक्षरों के बीच 4
पदों की दूरी थी और तीसरे अक्षरों के बीच 2 पदों की दूरी थी।
23.
13, 19, 29, 37, ?
(a) 41 (b)
43
(c) 47 (d)
53
Answer: B
Explanation:
दिया गया क्रम प्राथमिक संख्याओं की श्रृंखला है जिसमें प्रत्येक क्रमागत प्राथमिक संख्या के बीच से एक प्राथमिक संख्या लुप्त है।
24.
GX, IV, LS, ?
(a) QR (b)
NP
(c) PO (d)
OO
Answer: C
Explanation:
G और I तथा I और L के बीच दूरी क्रमश: 1 और 2 अक्षर की है । इसी प्रकार से, X और V तथा V और S के बीच दूरी क्रमश: 1 और 2 अक्षर की है । अत:, अगला समूह 3 अक्षर की दूरी के साथ बनेगा।
निर्देश (25-26): अक्षरों के किस एक समूह को क्रमानुसार रखने पर दिए गये अक्षरों का क्रम पूरा हो सकेगा ?
25.
_bba_cabbacc_bbacc_bb
(a) acca (b) aaba
(c) acaa (d) baab
Answer: C
Explanation:
दिया गया क्रम है abbaccabbaccabbaccabb
26.
bbc_ccbb_bccbbc_cc_bcb_c
(a) ccbcb (b) bcbbc
(c) bbcbb (d) cbbbc
Answer: B
Explanation:
दिया गया क्रम है bbcbccbbcbccbbcbccbbcbcc
27.
यदि OBEY को PDHC के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो SAME का कूट क्या होगा?
(a) TDPH (b) TCPI
(c) TCPH (d) TCQI
Answer: B
Explanation:
शब्द OBEY में, O, 1 स्थान आगे बढ़ा, B, 2 स्थान आगे बढ़ा, E, 3 स्थान आगे बढ़ा और Y, 4 स्थान अपने अंग्रजीवर्णमाला क्रम के अनुसार आगे बढ़ा। इसीप्रकार से, SAME का कोड होगा TCPI।
28.
यदि FUTURE को EUUTRF, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो आप SOMBER को किस रूप में कूट बद्ध करेंगे ?
(a) SEMBOR (b) REOBME
(c) REBMOS (d) ROBMES
Answer: D
Explanation:
शब्द FUTURE में, F और E तथा T और U को आपस में बदल दिया गया शेष शब्द अपनी मूल स्थिति पर ही हैं। अत:, SOMBER का कोड होगा ROBMES।
29. यदि एक कूट भाषा में LOSE को 1357 लिखा जाता है और GAIN को 2468 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में 84615 किस शब्द को प्रदर्शित करेगा?
(a) NAILS (b) SNAIL
(c) LANES (d)
SLAIN
Answer: A
Explanation:
L O S E और G A I N
1 3 5 7
2 4 6 8
अत:, 8 4 6 1 5
N
A I L S
30.
विनय ने सूरज से कहा, “दीया आपकी मौसी/मामी हैं और मेरी माँ भी तुम्हारी मौसी/मामी हैं और राधा मेरी बहन है” तो ज्ञात करें कि राधा सूरज से किस प्रकार सम्बंधित है
(a)
dftu (b)
भाई
(c) कहा नहीं जा सकता (d) भतीजा
Answer: A
Explanation:
ConversionConversion EmoticonEmoticon